बरेली: जिले के कचनारी गांव में एक युवक ने किराए के 50 रुपये न मिलने पर चाचा को पटक पटक कर मार डाला. युवक ने अपने चाचा से किराए के लिए जब रुपये मांगे तो चाचा के रुपये न देने पर विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा हो गया कि युवक ने चाचा पर हमला बोल दिया. वहीं घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नहीं करता था कोई काम
जिले के कचनारी गांव में महेन्द्र पाल हल्द्वानी में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं उसका भतीजा वीरेंद्रपाल कोई काम धंधा नहीं करता था. सारा दिन गांव में घूमता रहता था. इस बात को लेकर जब महेंद्र ने वीरेंद्र को समझाया तो बात किराए पर आकर रुकी.