बरेली : जिले में एक युवक ने अपनी मामी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मौके से फरार हो गया था. घटना गुरुवार की है. शुक्रवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पिता से महिला के नाजायज संबंध थे. महिला उसके मकान को बिकवाना चाहती थी. इससे युवक नाराज चल रहा था. इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया.
बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह ने बताया कि इलाके के बिचपुरी गांव की रहने वाली 42 वर्षीय सुनीता का पति पिछले 5 सालों से दिल्ली में रहकर काम करता है. उसकी पत्नी गांव में रहती है. उसके घर के बराबर में ही उसके नंदोई नीरज का मकान है. सुनीता का अपने ननद के पति यानी कि नंदोई नीरज से अवैध संबंध हो गए. पिता के मामी सुनीता के साथ अवैध संबंधों की जानकारी बबलू हो गई थी. वह इस रिश्ते का विरोध कर रहा था. इसके बावजूद दोनों पर इसका असर नहीं हो रहा था.
सुनीता अपने नंदोई का मकान बिकवाना चाहती थी. यह बात नीरज के बेटे बबूल को पता लगी तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसी को लेकर गुरुवार को सुनीता और बबलू में झगड़ा हुआ. आरोप है कि बबलू ने अपनी मामी सुनीता को चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान सुनीता की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी भांजा मौके से फरार हो गया था.