बरेली:जिले में रक्षाबंधन से महज कुछ दिनों पहले ही भांजे ने अपने मामा की चाकू से गोदकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है. शराब पीकर मामा और भांजे में करीब आधे घंटे तक विवाद हुआ और इसी बीच भांजे ने मौका पाकर मामा को मौत के घाट उतार दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गयी. जिसते बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपुला रोड के किशोर बाजार का है.
- 15 दिन पहले ही गंगापुर वाला मकान छोड़कर आरोपी अपने मामा के पास रहने आया था.
- परिजनों का कहना है कि दोनों सुबह से ही शराब पीते थे फिर उनमें विवाद होता था.
- शराब के नशे में पवन और उसके भांजे गुड्डू से किसी बात पर विवाद हो गया.
- जिसके बाद भांजे ने अपने मामा की चाकू से गोदकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी.