उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: भांजे ने मामा की चाकू से गोदकर की हत्या, मौके पर हुई मौत - बेरहमी से हत्या

यूपी के बरेली में भांजे ने अपने मामा की चाकू गोदकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है. दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गयी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

भांजे ने किया मामा का कत्ल

By

Published : Aug 10, 2019, 11:17 PM IST

बरेली:जिले में रक्षाबंधन से महज कुछ दिनों पहले ही भांजे ने अपने मामा की चाकू से गोदकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है. शराब पीकर मामा और भांजे में करीब आधे घंटे तक विवाद हुआ और इसी बीच भांजे ने मौका पाकर मामा को मौत के घाट उतार दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गयी. जिसते बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना की जानकारी देते एसपी,अभिनंदन सिंह और पड़ोसी
क्या है पूरा मामला:
  • मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपुला रोड के किशोर बाजार का है.
  • 15 दिन पहले ही गंगापुर वाला मकान छोड़कर आरोपी अपने मामा के पास रहने आया था.
  • परिजनों का कहना है कि दोनों सुबह से ही शराब पीते थे फिर उनमें विवाद होता था.
  • शराब के नशे में पवन और उसके भांजे गुड्डू से किसी बात पर विवाद हो गया.
  • जिसके बाद भांजे ने अपने मामा की चाकू से गोदकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी.

शराब के नशे में पवन और उसके भांजे गुड्डू से किसी बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद गुड्डू ने अपने मामा पवन को चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया पुलिस की टीम लगा दी गयी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अभिनंदन सिंह, एसपी



ABOUT THE AUTHOR

...view details