बरेली: भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के प्रतिनिधि और क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र कुमार गुप्ता की 10 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराने की साजिश का पर्दाफाश हुआ. इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि सुपारी किलर ने वीडियो वायरल करके किया है, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
सांसद के प्रतिनिधि के हत्या के लिए दी उसी के भतीजे ने सुपारी
- मामला भमोरा थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव का है.
- भाजपा नेता रविंद्र कुमार गुप्ता जिले के एसएसपी ऑफिस पहुंचे.
- रविंद्र गुप्ता भाजपा के आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के प्रतिनिधि हैं और क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं.
- साथ ही साथ ये करोड़पति व्यापारी भी है.
उड़द घोटाले को लेकर हुआ था विवाद
- रविंद्र गुप्ता ने अपने भतीजे पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने 10 लाख रुपये की सुपारी दी.
- भाजपा नेता रविन्द्र गुप्ता का कहना है उड़द घोटाला के बाद से इन दोनों का विवाद डेढ़ साल से चल रहा था.
- रविन्द्र गुप्ता की शिकायत पर घोटाले का पर्दाफास हुआ था और घोटाले में इनका भतीजा शामिल था.
- फर्जी किसानों के नाम से 12,261 क्विंटल उड़द खरीदने के घोटाले का मुकदमा थाना प्रेम नगर में दर्ज किया गया था.
- विभागीय और पुलिस की जांच में जब आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हुई तो रविन्द्र गुप्ता ने पीएमओ, मुख्यमंत्री, डीजीपी तक शिकायत की थी.