उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सांसद के प्रतिनिधि को मारने के लिए 10 लाख की सुपारी

By

Published : Nov 30, 2019, 11:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा नेता की हत्या करने के लिए उन्हीं के भतीजे ने दी सुपारी. मामले का खुलासा खुद सुपारी लेने वाले युवक ने किया.

etv bharat
भाजपा नेता को मारने के लिए भतीजे ने दी सुपारी.

बरेली: भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के प्रतिनिधि और क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र कुमार गुप्ता की 10 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराने की साजिश का पर्दाफाश हुआ. इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि सुपारी किलर ने वीडियो वायरल करके किया है, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

भाजपा नेता को मारने के लिए भतीजे ने दी सुपारी.

सांसद के प्रतिनिधि के हत्या के लिए दी उसी के भतीजे ने सुपारी

  • मामला भमोरा थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव का है.
  • भाजपा नेता रविंद्र कुमार गुप्ता जिले के एसएसपी ऑफिस पहुंचे.
  • रविंद्र गुप्ता भाजपा के आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के प्रतिनिधि हैं और क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं.
  • साथ ही साथ ये करोड़पति व्यापारी भी है.

उड़द घोटाले को लेकर हुआ था विवाद

  • रविंद्र गुप्ता ने अपने भतीजे पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने 10 लाख रुपये की सुपारी दी.
  • भाजपा नेता रविन्द्र गुप्ता का कहना है उड़द घोटाला के बाद से इन दोनों का विवाद डेढ़ साल से चल रहा था.
  • रविन्द्र गुप्ता की शिकायत पर घोटाले का पर्दाफास हुआ था और घोटाले में इनका भतीजा शामिल था.
  • फर्जी किसानों के नाम से 12,261 क्विंटल उड़द खरीदने के घोटाले का मुकदमा थाना प्रेम नगर में दर्ज किया गया था.
  • विभागीय और पुलिस की जांच में जब आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हुई तो रविन्द्र गुप्ता ने पीएमओ, मुख्यमंत्री, डीजीपी तक शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: महिला ने किया आत्मदाह, जांच में जुटी पुलिस

युवक ने वीडियो बनाकर सुपारी देने वाले का किया खुलासा

इस मामले को लेकर एक युवक ने वीडियो बनाया. वीडियो बना रहे युवक ने खुद को दातागंज का निवासी बताया. युवक का कहना है कि वह दातागंज से खेड़ा गांव अपने ससुराल में रह रहे मित्र से मदद मांगने आया था. मित्र ने सांसद प्रतिनिधि के भतीजे से बात कराई. युवक का आरोप है कि इसी बातचीत में उसे हत्या करने पर दस लाख रुपये देने का ऑफर दिया गया. इस पूरी बातचीत के उसने वीडियो और ऑडियो बना लिए थे.

भाजपा नेता रविन्द्र गुप्ता की तहरीर पर उनके भतीजे हरीशंकर ऊर्फ मोनू गुप्ता का वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भमोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.
-डॉ. संसार सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details