उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पड़ोसियों ने बयां की अजितेश की अय्याशी, विधायक की बेटी से किया है प्रेम विवाह

बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी से प्रेम विवाह करने वाले दलित युवक अजितेश को लेकर रोज नये खुलासे सामने आ रहे हैं. कालोनीवासियों ने अजितेश को एक अय्याश किस्म का युवक बताया है, वहीं अजितेश का धूम्रपान करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

कॉलोनीवासियों ने बताए अजितेश के अय्याशी के किस्से.

By

Published : Jul 13, 2019, 10:24 PM IST

बरेली: बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी के दलित युवक अजितेश से प्रेम विवाह करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. जहां एक ओर अजितेश की भोपाल की लड़की से सगाई का खुलासा हुआ है तो वहीं अब बरेली में जिस वीर सावरकर नगर कालोनी में अजितेश रहता है, वहां के लोगों ने उस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

कॉलोनीवासियों ने बताए अजितेश की अय्याशी के किस्से.
  • कालोनीवासियों ने बताए अजितेश की अय्याशी के किस्से.
  • अजितेश के कई महिलाओं से हैं संबंध.
  • दलित युवक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
  • कई मामलों में विधायक राजेश मिश्रा ने उनको बचाया.
  • अजितेश ने दोस्ती के रिश्ते को कलंकित कर दिया, अब कोई जल्दी अपने दोस्त पर भरोसा नहीं करेगा.
  • अजितेश चरित्रहीन लड़का था, इसका रिकॉर्ड शुरू से खराब है.
  • वह चरस, गांजा नशे का आदी है, उस पर कई लाख रुपये का कर्ज है.
  • कालोनीवासी रवि का कहना है अजितेश के नाम के आगे ठाकुर लिखा है, हम लोग उसको ठाकुर समझते थे.
  • ये जाति का मुद्दा नहीं है, लड़की और पिता का मामला है.

एसएसपी बरेली मुनिराज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से अजितेश के घर पुलिस फोर्स लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details