बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में 11 साल की दलित किशोरी के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घर में घुसकर जब युवक वारदात को अंजाम दे रहा था तब किसी को किशोरी की चीख सुनाई न दे, इसके लिए उसने टीवी की आवाज तेज कर दी थी. इसके साथ ही घर के कुत्ते को बांध दिया था ताकि वो हमला न कर सके. लेकिन, कुत्ते के तेज आवाज में भौंकने पर आसपास ले लोग जब मौके पर पहुंच गए. इस पर आरोपी युवक छत के रास्ते भाग निकला. पुलिस ने आरोपी युवक अनुज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 11 साल की किशोरी के मां बाप रविवार को काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. घर पर किशोरी अकेली थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाला अनुज कश्यप छत के रास्ते से घर में घुस आया और किशोरी को कमरे में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी पड़ोस के ही घर में रहता है और उसे पता था कि घर में कोई नहीं है. इसलिए वह छत के रास्ते घर में घुसा और सबसे पहले कुत्ते को पीटा, फिर बांध दिया. साथ ही बच्ची की चीख सुनाई न दे, इसके लिए टीवी की आवाज तेज कर दी. इसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.