उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबा का नहीं है घर परिवार, बेटियों का दर्द क्या जानें : नेहा यादव - Bareilly news

नेहा ने कहा ये जो बाबा जी हैं, इनका घर परिवार नहीं है, ये क्या जानें बेटियों का दर्द और दुख. ये सरकार असंवेदनशील सरकार है. नेहा यादव समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बरेली पहुंची थीं.

नेहा यादव.
नेहा यादव.

By

Published : Oct 24, 2021, 6:40 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 7:06 AM IST

बरेलीः समाजवादी छात्र सभा की राष्टीय अध्यक्ष नेहा यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बाबा' का घर परिवार नहीं है, ये बेटियों का दर्द क्या जानें. भजपा सरकार जाने वाली है. सरकार का समय खत्म हो गया है. नेहा यादव समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बरेली पहुंची थी.

नेहा यादव बरेली की निवासी हैं और समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बरेली पहुंची. बरेली पहुंचने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. सपा कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नेहा यादव.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. यहां हर 3 मिनट में महिला के साथ दुखद घटना घटित होती है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार जब सत्ता में आई थी तो उसने बड़े-बड़े वायदे किए थे और बड़ी-बड़ी योजनाएं लेकर आई थी, लेकिन एक भी योजना धरातल पर नहीं है.

इसे भी पढ़ें- क्या कहती है बरेली की कैंट विधानसभा सीट की जनता, जानिए यहां का सियासी हाल

नेहा ने कहा ये जो बाबा जी हैं, इनका घर परिवार नहीं है, ये क्या जानें बेटियों का दर्द और दुख. ये सरकार असंवेदनशील सरकार है. नेहा यादव समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बरेली पहुंची थीं.

नेहा यादव ने बरेली कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में कहा कि एबीवीपी वाले गुंडे हैं. इन्हें प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. विश्वविद्यालय में भी एबीवीपी वालो को संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि वहां पर ज्यादातर प्रोफेसर संघ के ही है.

Last Updated : Oct 24, 2021, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details