बरेली:जिले के बिहारीपुर सिविल लाइंस के रहने वाले शिशुपाल सिंह यादव की बेटी लवी यादव ने आत्महत्या कर ली. मृतका ने मीरगंज के आरपी डिग्री कॉलेज से बीपीएड किया था. घरवालों ने बताया कि वह नेशनल शूटर भी थी. घर में वह अपने पिता, मां और भाई विशाल के साथ रहती थी. घरवाले बीते रविवार को शादी कार्यक्रम में पैतृक गांव रामपुर के ठिरिया विष्णु गए हुए थे, उस समय उसने सुसाइड की थी.
बरेली: नेशनल शूटर लवी यादव ने की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट - बरेली पुलिस
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नेशनल शूटर लवी यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार को कमरे में उसका शव दुपट्टे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
नेशनल महिला शूटर ने की आत्महत्या.
24 वर्षीय युवती लवी यादव ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. इसमें प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि यह आत्महत्या है, लेकिन अभी इसमें कुछ जांच बाकी है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. कमरे में गए तो युवती का शव पंखे से लटका मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला सामने आएगा.
रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी