बरेली :उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप शुक्रवार को बरेली पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा 2024 का चुनाव देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लड़ेगी. मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश पर तंज कसा और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को बेरोजगार कर दिया है. नरेंद्र कश्यप ने इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख किया. साथ ही कहा कि सरकार महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी.
मोदी-योगी सरकार में मिला पिछड़ा वर्ग को अधिकार:पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पिछड़े वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप समय से मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री ने 600 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था की है. कहा कि 50 साल के कांग्रेस के शासन में कभी पिछड़ों की याद नहीं आई. परिवार की परिधि में काम करने वाली समाजवादी पार्टी कभी पिछड़ों के लिए बड़ा काम नहीं कर पाई. मोदी और योगी की सरकार में पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनके अधिकार मिल रहे हैं तो आज विपक्ष के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.
अपना अस्तित्व बचाने को जूझ रही सपा :मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को बेरोजगार कर दिया है. जिस पार्टी ने बहुमत की सरकार चलाई हो उस पार्टी का उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम के चुनाव में खाता भी न खुले, संकेत साफ है कि समाजवादी पार्टी अपना अस्तित्व बचाने को जूझ रही है. कहा कि अखिलेश मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. वह भूल जाते हैं कि 17 नगर निगम में वह जीरो रहे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के गढ़ वाली सीट पर भी कमल खिला है. समाजवादियों को ध्यान रखना होगा कि 2024 के चुनाव में हो सकता है उनका खाता भी न खुले.