बरेली:जिले में रविवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी ने तीन तलाक पीड़िताओं के साथ मुस्लिम महिला अधिकार दिवस मनाया. इस मौके पर तीन तलाक पीड़िताओं ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के राखी बांधी. तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए भी राखी भेजी है.
मुस्लिम महिला अधिकार दिवस
फरहत नकवी मेरा हक फॉउंडेशन की अध्यक्ष हैं. रविवार को जनपद में मुस्लिम महिलाओं ने मुस्लिम महिला अधिकार दिवस मनाया. मुस्लिम महिलाओं ने भी मोदी सरकार को उनके हितों की रक्षा के लिए किए गए फैसलों को लेकर उन्हें शुक्रिया कहा है. तीन तलाक कानून बनने के एक साल पूरे होने पर तीन तलाक पीड़ित महिलाओं ने रविवार को केंद्रीय मंत्री व बरेली के सांसद संतोष गंगवार को राखी बांधी.