बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के डिबेट में दिए एक बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. साथ ही पुलिस को लिखित शिकायत देकर उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्रवाई की मांग की है. नूपुर शर्मा के द्वारा दिए गए बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय में उनके प्रति रोष है.
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कुछ दिन पहले एक डिबेट में एक बयान दिया था. जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई थी. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने इसे पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान में गुस्ताखी मानी है. नूपुर शर्मा के बयान का मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
शुक्रवार को बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज के बाद एकत्र होकर भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन भी किया. सैकड़ों की तादात में एकत्र मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक सुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसको लेकर उन्होंने पुलिस को एक लिखित शिकायत भी की है. प्रदर्शन की सूचना पहले से मिलने के चलते बारादरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को शांत कर उनसे लिखित पत्र लिखकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.