पार्क में हर किसी को लुभा रहा म्यूजिकल फाउंटेन के साथ ओपन जिम - गांधी पार्क में लगा म्यूजिकल फाउंटेन
बरेली जिले के गांधी उद्यान पार्क में ओपन एयर जिम लोगों को खूब लुभा रहा है. इसके साथ ही पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन भी लगवाया गया है. ये पार्क में सैर करने आने वाले लोगों को आनंदित कर रहा है. पार्क में मॉर्निंग वॉक पर आए कुछ लोगों का कहना है कि पार्क में फूल पौधों के पेड़ों की संख्या बढ़ाई जाए तो पार्क की खूबसूरती बढ़ जाएगी.
![पार्क में हर किसी को लुभा रहा म्यूजिकल फाउंटेन के साथ ओपन जिम ओपन जिम का लुत्फ उठाते छात्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10714751-thumbnail-3x2-skfj.bmp)
बरेली:संगीत सुनना किसे नहीं पसंद नहीं होता. स्वच्छ वातावरण और शांत माहौल में अगर संगीत सुनाई दे तो शरीर के साथ साथ मन को भी शांति मिलती है. यही कारण है कि जिले के सबसे बेहतरीन पार्कों में शुमार गांधी उद्यान पार्क में नगर निगम ने म्यूजिकल फाउंटेन लगवा दिए हैं. तमाम सुविधाओं से लैस इस पार्क में अब आने वाले लोगों को संगीत का आनंद भी मिलेगा. महानगर में स्थित गांधी उद्यान पार्क में ओपन जिम युवाओं को लुभा रहा है तो मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को पार्क का संगीत आकर्षित कर रहा है.