उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पार्क में हर किसी को लुभा रहा म्यूजिकल फाउंटेन के साथ ओपन जिम - गांधी पार्क में लगा म्यूजिकल फाउंटेन

बरेली जिले के गांधी उद्यान पार्क में ओपन एयर जिम लोगों को खूब लुभा रहा है. इसके साथ ही पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन भी लगवाया गया है. ये पार्क में सैर करने आने वाले लोगों को आनंदित कर रहा है. पार्क में मॉर्निंग वॉक पर आए कुछ लोगों का कहना है कि पार्क में फूल पौधों के पेड़ों की संख्या बढ़ाई जाए तो पार्क की खूबसूरती बढ़ जाएगी.

ओपन जिम का लुत्फ उठाते छात्र
ओपन जिम का लुत्फ उठाते छात्र

By

Published : Feb 21, 2021, 6:35 PM IST

बरेली:संगीत सुनना किसे नहीं पसंद नहीं होता. स्वच्छ वातावरण और शांत माहौल में अगर संगीत सुनाई दे तो शरीर के साथ साथ मन को भी शांति मिलती है. यही कारण है कि जिले के सबसे बेहतरीन पार्कों में शुमार गांधी उद्यान पार्क में नगर निगम ने म्यूजिकल फाउंटेन लगवा दिए हैं. तमाम सुविधाओं से लैस इस पार्क में अब आने वाले लोगों को संगीत का आनंद भी मिलेगा. महानगर में स्थित गांधी उद्यान पार्क में ओपन जिम युवाओं को लुभा रहा है तो मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को पार्क का संगीत आकर्षित कर रहा है.

स्पेशल रिपोर्ट
लोगों को लुभा रहा पार्कजिले के गांधी उद्यान पार्क में तमाम बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर नगर निगम लगातार दावे करता आ रहा है. दावा यर भी है कि पार्क को जनउपयोगी बनाने को हर मुमकिन कोशिश यहां की जा रही है. कोशिशें यहां साकार होती नजर भी आ रही हैं. यही वजह है कि यहां नगर निगम ने म्यूजिकल फाउंटेन लगवा दिए हैं. अब ओपन जिम के साथ-साथ म्यूजिकल फाउंटेन की व्यवस्था भी की गई है. इससे नागरिकों और पार्क में आने वाले लोग स्ट्रेस फ्री हो सकें.
ओपन जिम का लुत्फ उठाते छात्र
पार्क में आए युवाओं ने म्यूजिकल फाउंटेन की तारीफ की तो कुछ लोगों ने कहा कि पार्क में फूल पौधों के पेड़ों की संख्या बढ़ाई जाए. इससे पार्क की खूबसूरती बढ़ जाएगी. सुबह और शाम को पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं होने की बात भी पार्क में आए लोगों ने कही. नहीं है पेयजल की पर्याप्त व्यवस्थापार्क में आने वाले कुछ लोगों का कहना है कि यहां पानी की उचित व्यवस्था नहीं है. पेयजल की भी व्यवस्था पार्क में नहीं है. इस वजह से लोगों को पानी अपने साथ लाना पड़ता है. युवतियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. पार्क में कोई भी महिला सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है. कम से कम पार्क में आने वाली आधी संख्या गर्ल्स की ही रहती है.निगम कर रहा सार्थक प्रयासफिलहाल पार्क को अधिक बेहतर बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. जिम्मेदार मानते हैं कि उनका लक्ष्य महानगर के हर पार्क को खूबसूरत बनाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details