बरेली : प्रदेश में अपराधियों को पुलिस या कानून का खौफ नहीं रहा, क्योंकि लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही कुछ जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में हुआ. एक अधेड़ की हत्या कर उसे जला दिया गया. मृतक के बेटे ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली: अधेड़ की हत्या कर शव को जलाया - bareilly today news
उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली वारदात को हत्यारों ने अंजाम दिया. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक अधेड़ युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को जला दिया.
अधेड़ की हत्या कर शव को जलाया.
हत्या कर शव को जलाया
- थाना मीरगंज धांतिया गांव के पास एक अधजला शव बरामद किया गया है.
- शव की शिनाख्त विजयपाल धांतिया गांव के रूप में की गई है.
- अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए शव को जला दिया.
- मृतक के बेटे के अनुसार, उसका पिता खेत पर धान काटने गया था. तब से नहीं लौटा था.
- बेटे ने किसी रंजिश के होने से इनकार किया है.
- वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम छानबीन कर रही है.
Last Updated : Nov 7, 2019, 12:57 PM IST