उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहनोई को फंसाने के लिए मामा-भांजे ने की थी रिश्तेदार वृद्ध महिला की हत्या - murder in Bareilly

बरेली में एक युवक ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने बहनोई को फंसाने के लिए एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपी इस हत्याकांड के बाद वृद्ध महिला के घर में लूटपाट कर फरार हो गया था.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया

By

Published : Apr 8, 2023, 6:48 PM IST

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया.

बरेली: बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. 28 जनवरी को वृद्ध महिला की हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को मामा-भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपियों में से एक वृद्ध महिला का भतीजा है. जबकि दूसरा उसके भाई का साला है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उरला जागीर गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला अन्नो अपने घर में अकेले रहती थी. 28 जनवरी को उनका शव घर में पाया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी.


पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला के फोन में लगे सिम को उसके रिश्तेदार के मोबाइल में डालकर कुछ देर के लिए चलाया गया था. पुलिस ने महिला के रिश्तेदार से पूछताछ की तो पता चला कि उसका फोन खो चुका है. पुलिस की गहनता से जांच के बाद पता चला कि उस दिन महिला का एक रिश्तेदार उसके घर आया था. पुलिस की पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि अन्नो (65) घर में अकेले रहती थी. महिला के पास सोने और चांदी के काफी जेवरात थे. वृद्ध महिला पर उसके भाई के साले इमरान की नियत खराब हो गई. इमरान ने अपने बहनोई महबूब को फंसाने के लिए अपने भांजे फैजुल से महिला की हत्या करने के लिए घर की रेकी कराई. इसके बाद 25 जनवरी को इमरान और फैजुल महिला के घर पहुंचे. यहां वृद्ध महिला ने दोनों को खाना बनाकर खिलाया. इसके बाद सभी सोने चले गए. देर रात इमरान और फैजुल ने वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों ही आरोपी सगे-मामा भांजे हैं. इमरान ने अपने बहनोई को फंसाने के लिए इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी इमरान ने बताया कि उसका अपने ही बहनोई से विवाद चल रहा है. इस वजह से उसे फंसाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें-सुलतानपुर में 20 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ऑर्डर पर करते हैं सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details