उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पुलिस लाइन के आवास में महिला दरोगा की सिर कुचलकर हत्या - up crime new

जिले में एक महिला दरोगा की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. महिला दरोगा की हत्या पुलिस लाइन में बने सरकारी आवास में हुई है. वहीं इस हत्या के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

सरकारी आवास में महिला दरोगा की सिर कुचलकर हत्या.

By

Published : May 29, 2019, 11:11 PM IST

बरेली : शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में बने सरकारी आवास एक महिला दरोगा की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. महिला दरोगा का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला. महिला दरोगा के कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला. वहीं हत्या की खबर के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

सरकारी आवास में महिला दरोगा की सिर कुचलकर हत्या.
महिला दरोगा रीना कुमारी की हत्या की खबर लगते ही मौके पर एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम, फॉरेंसिक टीम समेत कई थानों की पुलिस पहुंची और घर की तलाशी ली. इस दौरान एसएसपी ने बताया कि शव देखकर लगता है महिला दरोगा का पहले गला रेता गया और फिर सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई है. एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी अभिनंदन सिंह और एसपी क्राइम राजेश कुमार भारतीय के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया है.

एसएसपी कहना है कि रीना कुमारी अपने लड़के के साथ अकेले रहती थीं. उनका पति से शादी के दो साल बाद ही तलाक हो गया था. रीना कुमारी एसपी रीजनल आफिस इंटेलिजेंस में तैनात थीं और कुछ दिनों से मेडिकल छट्टी पर थीं. पिछले ढाई साल से पुलिस लाइन में बने सरकारी आवास में रह रही थीं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details