बरेली:जनपद में एक ढाबा संचालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया हैं. महज चार रुपये के लिए ढाबा मालिक को आरोपियों ने मौते के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि ढाबा मालिक ने दो चाय के 16 रुपये की जगह 20 रुपये लेने से आपोपियों को बेइज्जती महसूस हुई. उसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से ढाबा मालिक की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे के किनारे सेवाराम गंगवार का ढाबा है. वहीं, कुछ दबंगों का 4 रुपये को लेकर ढाबा मालिक से विवाद हो गया. गुस्से में आकर 13 मार्च को तीन बदमाशों ने धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर बरेली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.