उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 रुपये के लिए ढाबा संचालक की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे

महज चार रुपये के लिए ढाबा संचालक की हत्या का पर्दाफाश हुआ है. ढाबा पर चाय पीने आये आरोपियों का मालिक से पैसों को लेकर विवाद हो गया था. गुस्से में बदमाशों ने ढाबा संचालक को मौत के घाट उतार दिया.

etv bharat
ढाबा संचालक की निर्मम हत्या

By

Published : Mar 25, 2022, 11:40 AM IST

बरेली:जनपद में एक ढाबा संचालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया हैं. महज चार रुपये के लिए ढाबा मालिक को आरोपियों ने मौते के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि ढाबा मालिक ने दो चाय के 16 रुपये की जगह 20 रुपये लेने से आपोपियों को बेइज्जती महसूस हुई. उसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से ढाबा मालिक की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे के किनारे सेवाराम गंगवार का ढाबा है. वहीं, कुछ दबंगों का 4 रुपये को लेकर ढाबा मालिक से विवाद हो गया. गुस्से में आकर 13 मार्च को तीन बदमाशों ने धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर बरेली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

नोएडा के ओयो होटल में युवती ने लगा ली फांसी, जानें क्या है मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर धंतिया गांव निवासी मुनव्वर खान को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ में पता चला कि मुनव्वर खान अपने साथियों के साथ 11 मार्च को ढाबे पर चाय पीने गया था. चाय के 4 रुपये को लेकर ढाबा संचालक से मुनव्वर खान का विवाद हो गया था. आक्रोशित होकर मुनव्वर ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details