उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: धारदार हथियार से व्यापारी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - bareilly news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी सिटी अभिनंदन.

By

Published : Oct 8, 2019, 5:15 PM IST

बरेली:जनपद में एक सिद्धार्थ नाम के व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई. व्यापारी का शव खून से लथपत हालत में दुकान में मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर बॉडी को पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक व्यापारी का नाम सिद्धार्थ रोहतगी था.

धारदार हथियार से व्यापारी की हत्या

सिद्धार्थ रोहतगी बिल्डिंग मटेरियल के थोक व्यापारी थे. उनका शव प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदी हाइट्स के सामने दुकान में खून से लथपथ मिला. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजन ने बताया कि हत्या किस चीज से की गई है. इसका पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.

एसपी सिटी अभिनंदन ने बताया कि मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला करके हत्या को अंजाम दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद हत्या का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details