उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder In Bareilly: 25 रुपये के विवाद में गई महिला की जान, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Woman killed in dispute over Rs 25

बरेली में 25 रुपये के विवाद को लेकर एक महिला की हत्या (Murder In Bareilly) का मामला सामने आया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Murder In Bareilly:
Murder In Bareilly

By

Published : Mar 7, 2023, 1:50 PM IST

घटना की जानकारी देते परिजन

बरेलीःजिले के फरीदपुर में 25 रुपये के विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई. आरोप है कि महिला के साथ मारपीट की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. वहीं, परिजनों की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

परिजन दुर्गेश ने बताया कि उसका परिवार फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहला में रहता है. सोमवार को उसके भाई सर्वेश का मोहल्ले के ही राजेश से 25 रुपये को लेकर विवाद हो गया. राजेश शराब मंगाना चाहता था, पर उसके पास शराब मंगाने के लिए 25 रुपये कम पड़ रहे थे. वह सर्वेश से 25 रुपये मांग रहा था, पर उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया.

दुर्गेश का आरोप है कि शराब के नशे में राजेश ने सर्वेश के दांतों से कई जगह काट कर जख्मी कर दिया और उसकी नाक भी काट ली. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही वह भी मौके पर पहुंच गया. यहां राजेश ने उसके साथ भी मारपीट की. बेटों के साथ हो रही मारपीट जानकारी जैसे ही मुन्नी देवी (65) को हुई, तो वह भी बेटो को बचाने के लिए मौके पर पहुंची. दुर्गेश का आरोप है कि राजेश ने उसकी मां के साथ भी मारपीट की. इसमें उनकी जान चली गई. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बेटे को बचाने पहुंची मुन्नी देवी मौके पर बेहोश होकर गिर गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर दया शंकर ने बताया कि....

कुछ पैसों को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ था और उसी विवाद में जब उसकी मां बचाने पहुंची तभी वह बेहोश हो गई और उनकी मौत हो गई. मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पीड़ित की तहरीर पर मुख्य आरोपी राजेश सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. राजेश को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःKannauj में पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड, तफ्तीश शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details