उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में कबाब कारीगर का पैसे मांगना गुजरा नागवार, कनपटी पर गोली मारकर हत्या - CO First Shweta Yadav

बरेली में बुधवार को कबाब खाने आए कार सवार दो ग्राहकों ने कबाब कारीगर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. फिलहाल आरोपी फरार हैं.

murder in bareilly
murder in bareilly

By

Published : May 4, 2023, 6:55 AM IST

घटना की जानकारी देता कबाब कारीगर का भाई नन्हे

बरेलीःजिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कबाब कारीगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिले के सबसे पॉश इलाका कहे जाने वाले जनकपुरी में कबाब खाने आए कार सवार दो ग्राहकों से कबाब के पैसे मांगने पर कारीगर से विवाद हो गया. इसके बाद ग्राहकों ने कारीगर की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पर एसपी सिटी राहुल भाटी, क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले कबाब कारीगर के भाई नन्हे ने बताया कि नासिर (कबाब कारीगर) जनकपुरी एक दुकान पर कबाब बनाने का काम करता था. बुधवार देर रात उसकी दुकान पर कार सवार दो ग्राहक कबाब खाने पहुंचे. कबाब खाने के बाद जब नासिर ने दोनों से कबाब के पैसे मांगे, तो विवाद शुरू हो गया. इसी बीच ग्राहकों ने नासिर के कनपटी पर गोली मार दी. गोली लगने से नासिर की मौत हो गई. आरोपी उत्तराखंड नंबर की गाड़ी से कबाब खाने आए थे और गोली मारने के बाद गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए.

क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि कबाब कारीगर की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई है. परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही गोली मारने वाले फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. फिलहाल मृतक कबाब कारीगर नासिर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःहाथरस में साइकिल सवार बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details