उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में कानून व्यवस्था चौपट, 60 साल शख्स की गोली मारकर हत्या - man shot dead in barielly

बरेली में हत्या (murder in bareilly) का मामला सामने आया है. यहां बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बरेली में 60 साल शख्स की गोली मारकर हत्या
बरेली में 60 साल शख्स की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 29, 2022, 1:36 PM IST

बरेली:सोमवार देर रात आंवला थाना क्षेत्र के गांव घर में सो रहे 60 वर्षीय प्रधान के चाचा की गोली मारकर हत्या (man shot dead in barielly) कर दी गई. घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी, जब घर के अन्य सदस्य दूसरे मकान में पहुंचे. यहां खून से लथपथ लाश चारपाई पर पड़ी थी. हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर आंवला थाने की पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

हत्या के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के पथरा गांव के ग्राम प्रधान परमेश्वरी के चाचा 60 वर्षीय चतुरी घर से बने दूसरे मकान में हर रोज सोया करते थे. सोमवार की रात को भी उसी मकान में सोने गए थे. मंगलवार की सुबह वो जब काफी देर तक सो कर नहीं उठे, तो घर वालों ने मकान में जाकर देखा. वहां चतुरी की लाश चारपाई पर खून से लथपथ पड़ी थी. उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी.

60 वर्षीय चतुरी का फोटो


बुजर्ग चतरी के घरवालों ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. हर रोज चतुरी इसी मकान में अकेले सोया करते थे. रात के वक्त किसी वक्त किसी अज्ञात हत्यारे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी लगते ही आंवला थाने की पुलिस और आंवला क्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने चतुरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या के हर पहलू की जांच कर रही है.


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय चतुरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लगा है. हत्यारा भी अज्ञात बताया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सिपाहियों की पत्नियां चला रहीं सेक्स रैकेट, 17 पुलिसकर्मियों ने एसपी से शिकायत की

ABOUT THE AUTHOR

...view details