बरेली: बरेली मेयर उमेश गौतम की कुर्सी पर लगातार खतरा मंडराता जा रहा है. नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने मेयर उमेश गौतम की शासन में शिकायत की है. नगर आयुक्त का शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बरेली में प्लांट मामले को लेकर काफी दिनों से महापौर उमेश गौतम के खिलाफ पूर्व महापौर ने मोर्चा खोल रखा है. अब नगर आयुक्त अभिषेक आनंद भी खुलकर उनके विरोध में आ गए हैं. नगर आयुक्त ने मेयर के खिलाफ शासन में शिकायत दर्ज करवाई है. नगर आयुक्त ने शासन को पत्र लिखकर मेयर के क्रियाकलापों के बारे में बताया है. इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब नगर आयुक्त द्वारा शासन को भेजा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मेयर पर ये आरोप