उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मस्जिदों में अल्कोहल वाले सैनिटाइजर के छिड़काव को मुफ्ती फारूकी ने बताया गलत - corornavirus news update in bareilly

यूपी के बरेली जिले में मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने मस्जिदों में सैनिटाइजर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि मस्जिदों पर अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का छिड़काव सही नहीं है. उन्होंने बताया कि कुरान शरीफ में अल्कोहल के इस्तेमाल को हराम बताया गया है.

मस्जिद.
मस्जिद.

By

Published : Jun 11, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 4:36 PM IST

बरेली:प्रशासन ने तमाम धार्मिक स्थलों के साथ मस्जिदें भी खोलने के निर्देश दिए हैं. इस बीच शासन की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसके मुताबिक अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से मस्जिदों पर छिड़काव के लिए निर्देश दिए गए, लेकिन कुरान शरीफ में इसके इस्तेमाल को हराम माना गया है.

जानकारी देते इमाम.

इसी बात को लेकर सुन्नी मरकजी दारूल इफ्ता दरगाह आला हज़रत के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने सरकारी आदेश की पुरजोर मजम्मत की है. मुफ्ती ने कहा कि इस्लाम में अल्कोहल हराम है. उन्होंने कहा कि अल्लाह के घर को अल्कोहल वाले सैनिटाइजर से नापाक नहीं होने देंगे.

मुफ्ती ने एक ऑडियो टेप जारी करते हुए कहा कि अल्कोहल से बने सैनिटाइजर का इस्तेमाल मुसलामानों के लिए हराम है और उससे मस्जिदों को सैनिटाइज करने का मतलब पूरी मस्जिद को नापाक करना है. ऐसे में नापाक जगह पर या नापाकी के साथ नमाज नहीं होगी. जानबूझ कर मस्जिद को नापाक करने का गुनाह भी इस आदेश को मानने के साथ ही जुड़ जाएगा. इसलिए मस्जिदों के इमाम और मस्जिद कमेटी से अपील की गई है कि मस्जिदों में अल्कोहल वाला सैनिटाइजर बिल्कुल इस्तेमाल न करें.

मुफ्ती ने कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि वे अल्कोहल वाला सैनिटाइजर इस्तेमाल करके उनकी नमाजे बर्बाद न करें. मस्जिद की साफ-सफाई के लिए साबुन, शैम्पू का इस्तेमाल करें. बता दें कि केंद्र सरकार लॉकडाउन 5 में जनता के लिए कई रियायतें दी हैं. इसे अनलॉक-1 नाम दिया गया है. अनलॉक-1 में मिली छूट को लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें मंदिर और मस्जिदों को सैनिटाइज कर सिर्फ पांच लोगों के साथ नमाज अदा करने या फिर पूजा में शामिल होने की बात कही गई है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details