बरेली:शहर में इन दोनों जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं लालफाटक ओवरब्रिज क्रॉसिंग पर हमेशा भीषण जाम लगा रहता है, जहां से निकलने वाले प्रत्येक राहगीरों को इस जाम की समस्या का सामना करना पड़ता रहता है. आंवला लोकसभा से भाजपा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी इस जाम में फंस गए. काफी देर इंतजार करने के बाद सांसद ने खुद ही जाम को खुलवाया और अपने काफिले के साथ आगे बढ़े.
जाम के झाम में फंसे माननीय ने खुद संभाली कमान, खुलवाया जाम
उत्तर प्रदेश के आंवला लोक सभा से सांसद धर्मेंद्र कश्यप जाम में फंस गए. काफी देर तक इंतजार करने के बाद उन्होंने जाम खुलवाने की जिम्मेदारी खुद अपने कंधों पर ले ली और जुट गए जाम खुलवाने के लिए.
जाम में फंसे सांसद
आंवला लोकसभा से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप फरीदपुर मे एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आवास से निकले थे. वह जैसे ही लाल फाटक पर पहुंचे भीषण जाम में फंस गए. लालफाटक ओवरब्रिज क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है जो काफी धीमी गति के साथ आगे बढ़ रहा है. इस ब्रिज का काम लगभग तीन सालों से शुरू है, लेकिन अभी तक यह पूरा नही हो पाया है, जिस कारण यहां पर आए दिन भीषण जाम लगा रहता है.
10 मिनट के अंदर खुलवाया जाम
जाम में फंसे आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप काफी देर तक जाम खुलने का इंतजार करते रहे, जिसके बाद सांसद खुद अपनी गाड़ी से उतरे और जाम खुलवाने का प्रयास करने लगे. उन्हें जाम खुलवाता देख उनके गनर ने भी कमान संभाली. इसका नतीजा यह निकला कि 10 मिनट के अंदर ही इस भीषण जाम से सभी राहगीरों को निजात मिल गई.