उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल - UP latest

बरेली में हुए एक सड़क हादसे में मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. मां का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बरेली में सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल
बरेली में सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल

By

Published : May 4, 2022, 9:24 PM IST

बरेलीः फतेहगंज शाही रोड पर गांव कुरतरा भट्टे के पास शाम को आई तेज आंधी में अनियंत्रित होकर दो बाइकें भिड़ गईं. इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचीं 108 एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गांव माधौपुर निवासी राइना पत्नी शामिर खां बेटे जीशान के साथ ईद पर अपने मायके देवरनिया के गांव कठर्रा ढाल मोहनपुर गई हुई थी. दोनों बुधवार को बाइक से वापस लौट रहे थे. शाम को करीब साढ़े छह बजे फतेहगंज -शाही रोड पर तेज आंधी आने की वजह से उनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई. इस हादसे में राइना और उनका बेटा घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने राइना को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटे का इलाज चल रहा है. दूसरे बाइक सवार को भी एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details