उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: ऑल इंडिया तंजीम उलमा-ए-इस्लाम का एलान, घरों से अता करें नमाज - भारत में लॉकडाउन

ऑल इंडिया तंजीम उलमा ए इस्लाम के महासचिव ने सभी लोगों से घरों में नमाज पढ़ने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इस वक्त कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में सभी को अपने-अपने घरों में नमाज अता करनी चाहिए.

maszid closed due to corona virus in bareilly
maszid closed due to corona virus in bareilly

By

Published : Mar 27, 2020, 7:15 PM IST

बरेली:पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है. इस महामारी को कंट्रोल करने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. राज्यों को राज्यों से जोड़ने वाली सीमाएं तक बंद कर दी गईं हैं. वहीं बरेली में मंदिरों में भी ताले लगा दिए गए हैं. नमाजियों को भी भी घरों में ही नमाज पढ़ने को कहा गया है.

लोगों से घरों में नमाज पढ़ने की अपील.

21 दिनों के लॉकडॉउन के बीच यह पहला जुमा है. लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो इसलिए ऑल इंडिया तंजीम उलमा ए इस्लाम के महासचिव मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी ने लोगों से घरों में ही नमाज अता करने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें-भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी

इसी के साथ मौलाना ने कहा कि सिर्फ जुमे पर ही नहीं लॉकडाउन रहने तक मस्जिदों की बजाय घरों से ही 5 वक्त की नमाज अता की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details