बरेली:पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है. इस महामारी को कंट्रोल करने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. राज्यों को राज्यों से जोड़ने वाली सीमाएं तक बंद कर दी गईं हैं. वहीं बरेली में मंदिरों में भी ताले लगा दिए गए हैं. नमाजियों को भी भी घरों में ही नमाज पढ़ने को कहा गया है.
21 दिनों के लॉकडॉउन के बीच यह पहला जुमा है. लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो इसलिए ऑल इंडिया तंजीम उलमा ए इस्लाम के महासचिव मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी ने लोगों से घरों में ही नमाज अता करने की अपील की है.