बरेली: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किसान के बेटे ने हाईस्कूल में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है.नवाबगंज के बजरियाका रहने वाला मोहित बरेली के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का छात्र है. जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले मोहित का कहना है कि वह एनडीए में ऑफिसर बनना चाहता है. वहीं इसी विद्यालय के सजल ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.
कोरोना वायरस के बावजूद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया. इसमें बरेली जिले के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मोहित गंगवार ने हाईस्कूल में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. मोहित ने 600 में से 555 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ही सजल रस्तोगी ने बरेली में दूसरा स्थान हासिल किया है. बता दें कि सजल ने हाईस्कूल में 600 में से 552 अंक हासिल किए हैं.