उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में किसान के बेटे ने किया जिला टॉप - highschool toper in bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र मोहित गंगवार ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. इसी विद्यालय के सजल ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है.

मोहित गंगवार
मोहित गंगवार

By

Published : Jun 27, 2020, 10:14 PM IST

बरेली: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किसान के बेटे ने हाईस्कूल में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है.नवाबगंज के बजरियाका रहने वाला मोहित बरेली के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का छात्र है. जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले मोहित का कहना है कि वह एनडीए में ऑफिसर बनना चाहता है. वहीं इसी विद्यालय के सजल ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

कोरोना वायरस के बावजूद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया. इसमें बरेली जिले के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मोहित गंगवार ने हाईस्कूल में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. मोहित ने 600 में से 555 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ही सजल रस्तोगी ने बरेली में दूसरा स्थान हासिल किया है. बता दें कि सजल ने हाईस्कूल में 600 में से 552 अंक हासिल किए हैं.

हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाने वाला मोहित गंगवार जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बजरिया गांव का रहने वाला है. मोहित के पिता एक किसान हैं, जो घर पर ही रहकर खेती करते हैं. वहीं मोहित घर से दूर शहर में किराये का मकान लेकर अपनी पढ़ाई कर रहा है. पढ़ाई के दौरान मोहित अपने सभी काम भी खुद ही करता था, क्योंकि मोहित के साथ परिवार या उसके क्लास का कोई अन्य छात्र नहीं रहता था.

एनडीए में ऑफिसर बनने की चाहत
मीडिया से बातचीत में मोहित गंगवार ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई कर एनडीए में ऑफिसर बनना चाहता है. उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर जिस तरह के हालात बने हुए हैं, इससे उन्हें एनडीए में जाने की प्रेरणा मिलती है और वह देश की सेवा करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details