उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः कॉलेज परिसर में छात्र नहीं बना पाएंगे टिक टॉक पर वीडियो, मोबाइल होगा जब्त - बरेली समाचार

टिक टॉक पर भारत में 10 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं. टिक टॉक जैसे ऐप पर अश्लील और आपत्तिजनक कन्टेन्ट भरे पड़े हैं, जो भारतीय संस्कृति की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाते हैं. इन्हीं सब को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बरेली कॉलेज में छात्रों के मोबाइल प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया.

बरेली कॉलेज.

By

Published : Nov 2, 2019, 6:07 PM IST

बरेलीःवर्तमान दौर में इंटरनेट और मोबाइल के बढ़ते चलन से जहां लोगों को लाभ पहुंच रहा है, वहीं उससे जुड़े दुषप्रयोगों के कारण व्यक्तिगत रूप सें लोगों और समाज को कई प्रकार के नुकसान भी उठाने पड़ रहे हैं. ऑनलाइन गेम्स की लत के प्रतिकुल परिणाम भी सामने आ रहे हैं. लोकप्रिय ऐप टिक टॉक पर भी लगातार लोग वीडियो बनाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. इसी मामले में बरेली कॉलेज ने कॉलेज परिसर में मोबाइल के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई छात्र परिसर में वीडियो बनाते, फेसबुक और व्हाट्सऐप चलाते और फिल्म देखते पकड़ा गया तो उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा.

बरेली कॉलेज परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित.

बिना अनुमति मोबाइल प्रयोग निषेध
कॉलेज परिसर में लगातार टिक टॉक, फेसबुक, व्हाट्सऐप पर वीडियो बनाकर भेजने के मामले आते जा रहे थे. इसमें छात्र-छात्राएं पढ़ाई के समय कॉलेज परिसर में वीडियो बनाते हुए दिख रहे थे. इस मामले में प्राचार्य अनुराग मोहन ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि हाल ही में उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी. हालांकि दबाव बढ़ने के बाद निदेशालय ने इससे इंकार कर दिया था, लेकिन बरेली कॉलेज प्रशासन ने कैंपस में मोबाइल के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला ले लिया है.

पढे़ं-2021 में होगा बरेली शहर की काया में बदलाव, मिलेगी स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाएं

प्रचार्य ने बताया कि मोबाइल का प्रयोग केवल घर पर बात करने के लिए छात्र और छात्रा कर सकते हैं. अगर गलत प्रयोग करते दिखे तो उन पर अनुशासनहीनता में कार्रवाई होगी. अगर कोई छात्र और छात्रा वीडियो बनाना चाहता है तो इसके लिए उसे अनुमति लेनी होगी. प्राचार्य ने कहा कि यह तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. छात्रों को कैंपस में सोच-समझकर मोबाइल चलाने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details