बरेलीः महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबंद्ध डिग्री कॉलेजों में शनिवार को एलएलबी की परीक्षा के दौरान सचल दल ने छापे मारे. नौ नकलचियों को दबोचकर कार्रवाई की गई.
एलएलबी की परीक्षा दे रहे नौ नकलचियों को सचल दल ने पकड़ा - higher education news
बरेली में एलएलबी की परीक्षा दे रहे नौ नकलचियों को सचल दल ने दबोच लिया. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
सचल दल ने खंडेलवाल कॉलेज, बरेली, गंगाशील कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज, फरीदपुर का औचक निरीक्षण किया. खंडेलवाल कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा के दौरान सचल दल ने दो छात्रों को पर्चियों से नकल करते पकड़ा. गंगाशील कॉलेज में तीन छात्रों को नकल करते दबोचा गया. इन सभी के खिलाफ कार्यवाही पूर्ण की गई. सचल दल के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमित सिंह के साथ डॉ. मनु प्रताप, डॉ. मदन लाल एवं डॉ. पवन कुमार सिंह साथ थे.
वहीं, सचल दल ने रजा पीजी कॉलेज कॉलेज, रामपुर में एलएलबी के एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा. मुस्लिम डिग्री कॉलेज, मुरादाबाद में एलएलबी के तीन परीक्षार्थियों को नकल करते दबोचा गया. डॉ. राम बाबू सिंह के नेतृत्व में सचल दल ने कई कॉलेजों का निरीक्षण किया. इसमें रुचि द्विवेदी व डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी आदि मौजूद रहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप