बरेली: जिले में बेलगाम हो रहे कोरोना से महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय भी नहीं बचा है. यहां के कई प्रोफेसर, अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. कुलपति ने विश्वविद्यालय को 6 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. साथ ही विश्वविद्यालय के किसी भी छोटे-बड़े कर्मचारी के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था कराई है. बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि विश्वविद्यालय में 6 मई तक किसी भी तरह का कोई कामकाज नहीं होगा. उन्होंने 6 मई तक पूरी तरह से विश्वविद्यालय को बंद रखने के आदेश भी जारी कर दिए है.
यह भी पढ़ें: यूपी :बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी विधायक केसर सिंह का कोरोना से निधन
MJPRU 6 मई तक बन्द
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने यह फैसला यूनिवर्सिटी के कई प्रोफेसर समेत अलग-अलग विभागों में सेवा दे रहे कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर लिया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि कुलपति ने विश्वविद्यालय को 6 मई तक बन्द रखने का फैसला किया है.