बरेली: जिले के शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वारदात को लेकर मृतका के परिजन और रिश्तेदारों ने काफी देर तक हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है.
शरीर पर चोट के निशान
जानकारी के मुताबिक, थाना शाही क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी साइकिल से सुबह करीब 8 बजे खेत पर गयी थी. लेकिन, काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पहले किशोरी की जानकारी देने के लिए गांव की मस्जिद से ऐलान कराया. इसके बाद भी किशोरी के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी. फिर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किशोरी को ढूंढना शुरू कर दिया. इसी दौरान किशोरी का शव शाही थाना क्षेत्र में नदी के पास गन्ने के खेत में मिला. बताया जाता है कि जिस समय किशोरी का शव मिला, उस समय उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. उसके सिर पर व शरीर चोट के निशान थे. परिजनों के मुताबिक, किशोरी के पिता की 2007 में एक्सिडेंट में मौत हो चुकी है.
परिजनों व रिश्तेदार ने किया हंगामा