बरेली: मंगलवार की रात मेडिकल कालेज से ड्यूटी कर बहन की ससुराल जा रहे युवक को रास्ते में घेरकर बदमाशों ने गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने घायल युवक को गंभीर हालत में श्रीराम मूर्ति मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक भोजीपुरा इलाके के बिबियापुर कायस्थान गांव निवासी सुरेश, मेडिकल कालेज भोजीपुरा में नौकरी करता है. वह बीते मंगलवार को डयूटी करके पैदल बहन के घर भोजीपुरा के ही अभयराजपुर गांव जा रहा था. तभी रात करीब 10 बजे सैय्यदपुर और अभयराजपुर गांव के बीच जंगल में नकाबपोश तीन बदमाशों ने हमला कर दिया. हमलावरो में से एक ने तमंचे से सुरेश को गोली मार दी. इस दौरान गोली सुरेश के पेट में जा लगी. सुरेश वहीं पर गिर पड़ा. इसके बाद मरा समझकर हमलावर वहां से भाग निकले.
इसके बाद घायल ने हिम्मत कर परिजनों और बहन के घर फोन कर जानकारी दी. परिजनों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा फोर्स को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. उधर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल को भोजीपुरा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. फिलहाल घायल के भाई पुरुषोत्तम की तहरीर पर पुलिस ने सुरेश गंगवार, महेंद्र और सोनू निवासी अभयराजपुर के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें-पिता ने कमरे में बंद कर तीन बेटियों की हत्या का किया प्रयास, दादा की सतर्कता से बची जान