बरेली:प्रेम नगर थाना (Prem Nagar Police Station Bareilly) क्षेत्र में बुधवार आधी रात को सड़क किनारे पेशाब कर रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
प्रेम नगर थाना क्षेत्र के चाहबाई गुद्दड़ बाग रहने वाला जमन खान (22) ने बताया कि वह रोडवेज पर वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि के स्पेयर्स पार्ट की दुकान पर काम करता है. देर रात को घर से सिगरेट पीने के लिए गुलाब नगर की तरफ गया. वापस लौटने के दौरान फय्याज बिल्डिंग स्थित कब्रिस्तान के गेट के पास ही पेशाब करने के लिए रुका. घायल युवक जमन ने बताया कि इसी दौरान पीछे खड़े दो लोगों ने उस पर गोली चला दी. जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.