उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सरेआम सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - bareilly today news

यूपी के बरेली में बदमाशों ने एक और आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सरेआम एक सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर की है. हत्या के बाद से जिले के सर्राफा व्यवसायियों में रोष है.

etv bharat
शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी

By

Published : Feb 6, 2020, 3:38 AM IST

बरेली: जिले में बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. बदमाश आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित गणेश नगर का सामने आया है, जहां बदमाशों ने सरेआम एक सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय की है, जब व्यवसायी अपनी दुकान पर बैठा था. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना की जानकारी देता परिजन.
  • जिले के सुभाष नगर स्थित गणेश नगर की घटना है.
  • देर शाम सर्राफा कारोबारी कमल किशोर वर्मा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
  • सर्राफा व्यवसायी को स्थानीय तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • बताया जा रहा है बदमाश बाइक पर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

वहीं घटना की जानकारी होने पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

पढ़ें: चिटफंड कंपनी ने किया 300 करोड़ का घोटाला, मुकदमा दर्ज

एसएसपी का कहना है कि कमल किशोर वर्मा की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है. वहीं अभी तक लूटपाट की बात भी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस की टीमें मामले के खुलासे के लिए लगा दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details