उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंग ने सिपाही पर किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज - सिपाही पर जानलेवा हमला

बरेली जिले में जंक्शन रोड पर एक दबंग ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल सिपाही को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के बाद घर भेजा दिया है. वहीं आरोपी युवक पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया.

दबंग ने किया सिपाही पर हमला.
दबंग ने किया सिपाही पर हमला.

By

Published : Nov 26, 2020, 10:03 PM IST

बरेलीःजिले के जंक्शन रोड पर एक दबंग ने आरपीएफ के वर्दीधारी सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं दबंग ने सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी. हमले में घायल सिपाही को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मारपीट के बाद सिपाही ने नौशाद के चेहरे पर चाकू से वार किया, लेकिन पुलिस इस मामले को सिपाही के पिटाई के रूप में देख रही है.

घटना के बाद एसपी सिटी का कहना है कि बरेली स्टेशन पर आरपीएफ में तैनात सिपाही सौरभ खाना खाने के लिए जंक्शन रोड पर आया था. वहां पर एक अपराधी किस्म के नौशाद नामक युवक ने सिपाही के साथ मारपीट की इतना ही नहीं उसकी वर्दी भी फाड़ दी. जिसके बाद पुलिस सिपाही ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने पीड़ित सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे घर भेज दिया है. फिलहाल सिपाही पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी नौशाद पहले चोरी के मामले में थाना बारादरी से जेल भी जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details