उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शरारती तत्वों ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश, आंबेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त - क्षतिग्रस्त आंबेडकर प्रतिमा

बरेली जिले के सोना गांव में आंबेडकर जयंती के पहले शरारती तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने नई प्रतिमा लगवाने की बात कही है. साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है.

etv bharat
क्षतिग्रस्त आंबेडकर प्रतिमा

By

Published : Apr 8, 2022, 7:15 PM IST

बरेली: जनपदमें संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के पहले उनकी प्रतिमा को क्षति पहुंचाकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही नई प्रतिमा लगवाने की बात कही जा रही है.

सिरौली थाना क्षेत्र के सोना गांव के रहने वाले प्रेमचंद ने अपनी निजी जगह में आदर्श बुद्ध विहार बना रखा है. इसमें बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतीमा स्थापित है. रात के समय किसी शरारती तत्व ने बाबा साहेब की प्रतिमा की उंगली तोड़ कर उसको क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह जैसे ही घटना की जानकारी हुई, आसपास के लोग एकत्र हो गए और बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.

सूचना पर पहुंची पुलिस :बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर माहौल खराब करने की जानकारी लगते ही थाना सिरौली के थाना प्रभारी अश्वनी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित लोगों को शांतकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:योगी सरकार में पुलिस एक्शन में, बरेली में 25 गो तस्करों पर गुंडा एक्ट...

नई प्रतिमा लगाई जाएगी :सिरौली थाने के प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी शरारती तत्वों ने क्षति पहुंचा दी. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. बदायूं से भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा मंगाई गई है. कुछ घंटे में उसे स्थापित करा दिया जाएगा. जिसने भी यह शरारत की है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जल्द उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details