बरेली: जिले के मीरगंज डीएसएम शुगर मिल में यूनिट हेड आशीष शर्मा ने हवन-पूजन कर नारियल फोड़ा और कैन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया. यूनिट हेड ने बताया कि प्रबंधन ने पेराई सत्र में मिल में 89 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. प्रयास रहेगा कि मिल लक्ष्य को प्राप्त करेगी.
डीएसएम शुगर मिल मीरगंज का पेराई सत्र आज से - शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू
शनिवार को बरेली जिले के मीरगंज डीएसएम शुगर मिल में साल 2020-2021 के पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया. इस दौरान यूनिट हेड ने किसानों और स्टाफ को दिशा-निर्देश दिये.
डीएसएम शुगर मिल मीरगंज में विधि-विधान से पूजन के बाद 30 अक्टूबर को 2020-2021 सत्र के लिए मिल को चालू कराया गया. इस मौके पर क्षेत्र के किसान और मिल के उच्चाधिकारी समेत पूरा स्टाफ मौजूद था. इस दौरान यूनिट हेड ने कहा कि किसान साफ और ताजा गन्ना की सप्लाई मिल को करें. गन्ना तौल कराने आने वाले किसान मिल परिसर में किसान घर एवं कैंटीन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हाईवे पर सत्र में जाम न लगे, इसे लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम में डीजीएम राजन दीक्षित, जीम केन अनुज शर्मा, प्रदीप त्यागी, रविद्र सिंह, सर्वजीत सैनी, आकाश लहरी, संजय अग्रवाल, समिति सचिव राजेश कुमार मौजूद रहे.