बरेलीः जिले में मूकबधिर नाबालिग के साथ गन्ने के खेत में गांव के ही एक युवक ने रेप किया. नाबालिग घर से बाहर खेलने के लिए गई हुई थी. जिसका फायदा उठाकर युवक ने हैवानियत को अंदाम दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 11 साल की मूक बधिर नाबालिग जो कि सुन और बोल नहीं सकती है. वो घर से खेलने के लिए निकली थी. जब वो काफी देर तक वापस नहीं आई तो उसकी मां ने किशोरी की तलाश करना शुरू कर दिया. जब किशोरी की मां गांव के ही प्रेम सिंह जर्जर के गन्ने के खेत के पास पहुंची तो देखा कि गांव का ही लाला राम पुत्र पर्वत सिंह नाबालिग के साथ रेप कर रहा था. महिला अपनी बच्ची की ओर बढ़ी तो इतने में उसका पति भी मौके पर पहुंच गया.