बरेली:जिले के बिथरी चैनपुर इलाके में 7वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा को दूसरे समुदाय के युवकों पर बहला फुसला कर अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. जहां पुलिस ने नाबालिग छात्रा को बरामद कर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि नाबालिग छात्रा शुक्रवार से गायब थी. पाीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे समुदाय के 4 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
बताया जा रहा है कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 7वीं कक्षा की छात्रा शुक्रवार से घर से स्कूल जाने के लिए निकली पर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, पर छात्रा का कहीं सुराग नहीं लगा. जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने दूसरे समुदाय के दो युवक और दो अज्ञात पर छात्रा को बहला फुसलाकर अपहरण का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की. गौरतलब है कि बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस नाबालिग छात्रा को तलाश कर पाती उसके पहले ही छात्रा अपने घर पहुंच गई.
घर लौटने के बाद छात्रा ने बताया कि नरियावल में फल का ठेला लगाने वाले और उसके दोस्त उसे कहीं ले गए और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ गलत काम किया और शनिवार को बरेली में छोड़ कर फरार हो गए.