बरेली: जिले में स्थित धनेटा क्रॉसिंग के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक ने एक बाइक को रौंद दिया. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं किशोर का पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली: सड़क हादसे में बेटे की मौत, पिता घायल - minor dead in road accident
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. वहीं मृतक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, बरेली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक ट्रक में फंस गई और बाइक चला रहे अनुज (16) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक के पिता पप्पू निवासी रौंदा कला मिलक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक से कूदकर भागने लगा, तभी ग्रामीणों ने चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया.
सूचना पर पहुंची फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने ट्रक के नीचे से किशोर का शव बाहर निकाला. वहीं घायल पिता को इलाज के लिए बरेली भेज दिया है. वहीं ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र शीशगढ़ से मिलक लौट रहे थे, तभी ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी थी.