उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण मंत्री के भतीजे पर लगा प्लाटून कमांडर के साथ मारपीट का आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार

बरेली में मंत्री के भतीजे और उसके साथी पर एक होमगार्ड के प्लाटून कमांडर ने मारपीट का आरोप लगाते हुए इज्जत नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है.

etv bharat
मंत्री के भतीजे पर लगा प्लाटून कमांडर के साथ मारपीट का आरोप

By

Published : Jun 6, 2022, 3:34 PM IST

बरेली:उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार अरुण सक्सेना के भतीजे और उसके साथी पर एक होमगार्ड के प्लाटून कमांडर ने मारपीट का आरोप लगाते हुए इज्जत नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. पीड़ित का कहना है कि मंत्री के भतीजे ने शराब के नशे में अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की. वहीं, पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है.

बरेली के प्रेमनगर थाने में तैनात होमगार्ड के प्लाटून कमांडर ओमेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उसकी ड्यूटी प्रेम नगर थाने में है. जहां वह नींद लगने के कारण चाय पीने के लिए शनिवार की रात 12 बजे इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मंडी गेट कि एक चाय की दुकान पर गया था. दुकान पर पहले से राज्य मंत्री के भतीजे अमित सक्सेना अपने दो साथियों के साथ मौजूद थे. अमित कुमार और उसके साथी अंकित अग्निहोत्री व एक अन्य गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. आरोप है कि उन्होंने होमगार्ड ओमेंद्र पाल सिंह को बुलाया. जब ओमेंद्र पाल सिंह नहीं गया तो उसको चाय वाले के द्वारा बुलवाकर उसे वहां वर्दी में होने का कारण पूछा. साथ ही यहां क्या कर रहे हो और उनकी ड्यूटी कहां है? शराब के नशे में आरोपी ओमेंद्र पाल से सवाल करने लगे. इसको लेकर उनमें कहासुनी हो गई. पीड़ित ओमेंद्र पाल सिंह ने आरोप लगाया है कि मंत्री के भतीजे और उसके एक दोस्त ने उनको पीट दिया. आरोपियों ने काफी देर तक उसके साथ मारपीट की जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया.

होमगार्ड के प्लाटून कमांडर ओमेंद्र पाल सिंह घटना की जानकारी देते हुए
इसे भी पढ़े-लखनऊ में वाहन चोरी गिरोह पुलिस ने किया खुलासा,तीन गिरफ्तार

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

होमगार्ड के प्लाटून कमांडर ओमेंद्र पाल सिंह की शिकायत पर बरेली के इज्जत नगर थाने में मंत्री के भतीजे अमित कुमार और उसके साथी अंकित अग्निहोत्री के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी अंकित अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है और पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details