उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम का खत लेकर बरेली पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, बताई 'मन की बात' - satosh gangwar in bareilly

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार पीएम मोदी का खत लेकर बरेली जिले पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से बताया कि पीएम मोदी ने पत्र के जरिए अपने मन की बात सबके सामने रखी है.

संतोष गंगवार
संतोष गंगवार

By

Published : Jun 14, 2020, 9:17 PM IST

बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खत लेकर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार शहर में पहुंचे. पत्र में प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' शहरवासियों को भेजी है. भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. संतोष गंगवार ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सभी ने संयम एवं त्याग का परिचय देकर लॉकडाउन का पालन कर काफी हद तक महामारी को मात दी है.

संतोष गंगवार ने लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही साबुन से हाथ धोकर महामारी से बचने की अपील की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, तीन तलाक जैसे महत्वपूर्ण फैसले लेकर देश का गौरव बढ़ाया है. प्रधानमंत्री ने इस पत्र के माध्यम से अपने मन की बात आपके सामने रखी है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details