बरेली:क्रेडाई बरेली चैप्टर ने कोविड मरीज के तीमारदारों को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के हाथों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित करवाया. इस दौरान मंत्री ने 4 मशीनें तीमारदारों में बांटी. क्रेडाई ने कुछ दिन पहले ही ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फ्री में मरीजों को देने का अभियान चलाया है. क्रेडाई संस्था ने पहले 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे थे पर अब इसे बढ़ाकर 40 कंसंट्रेटर करने का निश्चय किया है ताकि हर जरूरत के मरीज को ऑक्सीजन मिल सके.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को 15 हजार की राशि पर दिया जा रहा है. जिसे (कंसंट्रेटर) वापस लौटाने पर पैसे लौटा दिया जाएगा. मरीजों को शुरू के 4 दिन के लिए निशुल्क दिया जा रहा है. इसके बाद यदि कोई रखता है तो अगले 3 दिन तक रखने का 1 हजार चार्ज लिया जाएगा ताकि लोग अनावश्यक रूप से इसे अपने पास न रखें. अधिकतम 10 दिनों के लिए कंसंट्रेटर को दिया जा रहा है. जिससे अधिक से अधिक मरीजों को इसका फायदा मिल सके.