वाराणसी:उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने रविवार को सर्किट हाउस में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं नगर आयुक्त गौरांग राठी के साथ बैठक की. इस दौरान जिले में गतिमान परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में हर हालत में पूर्ण कराए जाने पर विशेष जोर दिया.
निर्माणाधीन परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश - नगर आयुक्त गौरांग राठी
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने रविवार को सर्किट हाउस में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं नगर आयुक्त गौरांग राठी के साथ बैठक की.
'ठेकेदारों के भरोसे न छोड़े निर्माण कार्य'
उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यो को ठेकेदारों के भरोसे कतई न छोड़ा जाए. कार्यस्थल पर विभागीय जेई, एई के द्वारा कार्य का निरीक्षण होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने इनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
तय समय सीमा में पूरे हो निर्माण कार्य
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहां की वाराणसी जनपद में कई लाख करोड़ की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं गतिमान एवं निर्माणाधीन है. इन परियोजनाओं को समय से पूर्ण होने पर ही इसका लाभ जनसामान्य को मिल सकेगा. इसलिए विभागीय अधिकारी एवं अभियंता इसका नियमित पर्यवेक्षण करें. उन्होंने एक-दो दिन में सभी विभागों के जेई व अधीशासी अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक किये जाने की बात कही.