उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों जल्द मिलेगी निशुल्क कोचिंग सेवाः स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप - free coaching service in Bareilly

पिछड़ा वर्ग कल्याण स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार जल्द ही पिछड़ा वर्ग समाज के युवक और युवतियों के लिए हायर एजुकेशन के लिए निशुल्क कोचिंग की योजना शुरू होने वाली है.

etv bharat
स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप

By

Published : Jun 4, 2022, 6:18 PM IST

बरेलीः योगी सरकार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण और पिछड़ा वर्ग कल्याण स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप शनिवार को बरेली पहुंचे. जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की और समाज के लोगों के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने कहा कि योगी सरकार जल्द ही पिछड़ा वर्ग समाज के युवक और युवतियों के लिए हायर एजुकेशन के लिए निशुल्क कोचिंग की योजना शुरू होने वाली है.

स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पिछड़ा वर्ग के प्रति सरकार का अच्छा रवैया है. जहां विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग में भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट कर सरकार बनवाई तो वहीं योगी जी भी उनके लिए काफी तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों को प्रशासनिक सेवाओं में, स्वास्थ्य सेवाओ में, न्यायिक सेवाओं में, प्रमोट करने के लिए निशुल्क कोचिंग योजना उत्तर प्रदेश में लेकर आ रहे हैं. शिक्षण-प्रशिक्षण एकेडमी निर्माण कर के पिछड़े वर्ग के बच्चों को आईएस बनाने, पीसीएस बनाने और डॉक्टर बनने के लिए हायर एजुकेशन में उनकी मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश के हर बच्चों को आगे लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से कोचिंग शुरू करने की योजना है. इसके तहत पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी.

स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप

पढ़ेंः दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि उन्हें 2 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. जिसकी 100 दिन के काम की रूपरेखा तैयार कर मुख्यमंत्री के सामने रख दिया है. उसको पूरा करने के लिए हम लगातार प्रदेश में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं. दिव्यांगजन विभाग के द्वारा प्रदेश में लगभग 11,000 से अधिक दिव्यांग जनों को 1,000 रुपये प्रति माह भारत पोषण देने का प्रावधान है, जो दिया जा रहा है. दिव्यांग जनों के पुनर्वास की योजना, कृत्रिम अंग निशुल्क देने की योजना है, जिसको लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देकर शिक्षा के रास्तों को आसान किया जाता है और छात्रावास की सुविधा देकर उनकी मदद की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details