बरेलीः प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मंगलवार को नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम लहराने की बात कही. कैबिनेट मंत्री ने पार्टी कार्यालय पर नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जुझारू रूप से काम करने के लिए हौसला बढ़ाया. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल पहले अपना परिवार और पार्टी जोड़ें. उसके बाद भारत जोड़ने की सोचे. मंत्री ने किसानों का गन्ना बकाया भुगतान को जल्द कराने की बात कही.
कैबिनेट मंत्री ने उत्तर प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर कहा कि पूरे संसार में बाढ़ आई हुई है. जिन देशों में कभी पानी पीने को नहीं होता था. उन देशों में भी बाढ़ आई हुई है. यह प्राकृतिक प्रकोप है. सरकार की ओर से राशन का पूरा इंतजाम किया गया है. सरकार की ओर से जिनके मकान गिर गए हैं. उनको मुख्यमंत्री आवास योजना से सबको मकान बनवाए जाएंगे और सर्वे कराया जा रहा है. तत्काल किसानों को सरकार की सहायता दी जाएगी.
बरेली में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का बयान योगी सरकरा में खुली कई चीनी मिलःउत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि 2007 से 2012 तक 19 चीनी मिल उत्तर प्रदेश में बिकी हैं. 2012 से लेकर 2017 तक 11 चीनी मिल बंद हुई. योगी जी के नेतृत्व में नई चीनी मिल ने बनाई गई हैं. इसके अलावा 28% गन्ने का क्षेत्रफल पिछले 5 साल में बड़ा है. 40% चीनी अकेले हम उत्तर प्रदेश से पैदा करके देते हैं. गन्ने का भुगतान पहले 5-5 साल तक लटका रहता है. पिछली बार हमने पूरा भुगतान किया 99 पॉइंट 2 परसेंट भुगतान किया था. इस बार लगभग 43000 करोड़ रुपए चीनी मिलों पर गन्ना का बकाया भुगतान बाकी है. हम 30 अक्टूबर तक दो से ढाई करोड़ रुपए तक और भुगतान करा देंगे.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए गन्ना मंत्री ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भगवान राहुल गांधी की यात्रा सफल करें और जिस तरह से राहुल जी ने राजनीति में आने के बाद कांग्रेस और भारत जोड़ने के प्रयास किए हैं. वह सब जनता के सामने हैं. पहले वह अपनी पार्टी को जोड़ ले, अपने घर को जोड़ लें फिर इसके बाद देश को जोड़ने की सोचे.
देश की माटी से प्यार करने वाले असली हिंदुस्तानीःभारतीय जनता पार्टी के निकाय चुनाव में मुसलमानों को टिकट देने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में तो केंद्र में मुसलमान मंत्री हैं. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राज्यपाल मनाए गए हैं. मुसलमान इस देश के नागरिक हैं. जो हिंदुस्तान की माटी से प्यार करता है. वह चाहे हिंदू हो या मुसलमान वही असली हिंदुस्तानी हैं और जो इस देश की माटी से प्यार नहीं करता वह किसी भी जाति का हो. किसी बिरादरी का हो, किसी धर्म का आदमी हो, वह गद्दार है. मुस्लमान आज भी हमारे साथ मंत्री हैं. उत्तर प्रदेश में भी मंत्री हैं.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री वसुंधरा चौधरी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में राजनीति रुप से कमजोर थी. तब भी नगर निकाय के चुनाव में हमेशा भारतीय जनता पार्टी ही सबसे भारी रही है. अब तो कहीं कोई सवाल ही नहीं है मोदी जी और योगी जी की लोकप्रियता भी चरम पर है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. इसके अलावा हमारा जो कार्यकर्ता है. वो पूरे तन मन धन से इस समय पार्टी को मजबूत करने में लगा हुआ है. जिस तरह पहले नगर निगम में जीत हासिल करें अब फिर जीत हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ेंःसीतापुर में मंत्री जितिन प्रसाद बोले, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री भेजी जाएगी