बरेलीःप्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह सुर्खियों में हैं. बीते दिनों लखनऊ चारबाग स्टेशन पर उनकी गाड़ी के प्लेटफार्म पर पहुंचने की एक तस्वीर सामने आई थी. इसे लेकर समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने मंत्री और बीजेपी पर निशाना साधा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मंत्री पर हमला बोला था. गुरुवार को मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली में अखिलेश यादव पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम उनकी तरह काफिला लेकर नहीं चलते, अब अखिलेश यादव को सपने में भी बुलडोजर दिखाई देता है. बता दें कि अखिलेश यादव के ट्वीट में बुलडोजर का जिक्र था.
दरअसल, प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री को लखनऊ से ट्रेन पकड़कर बरेली आना था. ट्रेन पकड़ने के लिए मंत्री जी लेट हो गए और जल्दी ट्रेन पकड़ने के लिए सारे नियमों को तक पर रख दिया. उनकी गाड़ी लखनऊ चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंच गई, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर मंत्री धर्मपाल सिंह पर निशाना साधा, जिसको लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई.
बरेली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा, 'अखिलेश यादव ने ठीक नहीं कहा. हम अखिलेश यादव की तरह काफिला लेकर नहीं चलते. मेरी एक गाड़ी थी. उसमें ड्राइवर था और पीएसओ था. उस दौरान बारिश बहुत तेज हो रही थी और ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़कर एस्केलटर तक पहुंचाया और मैं एस्केलटर से होकर चला गया और प्लेटफार्म पर गाड़ी नहीं गई.