उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: शेल्टर होम में ठहरे 169 प्रवासियों को रोडवेज बसों के जरिए भेजा गया घर - 169 migrant laborers sent to home via bus

बरेली जिले में बुधवार को शेल्टर होम में क्वारंटाइन किए गए 169 प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए घर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान नायब तहसीलदार ने मजदूरों को खाने के पैकेट व पानी की बोतलें दीं.

शेल्टर होम में ठहरे 169 प्रवासियों को रोडवेज बसों के जरिए भेजा गया घर
शेल्टर होम में ठहरे 169 प्रवासियों को रोडवेज बसों के जरिए भेजा गया घर

By

Published : May 13, 2020, 10:03 PM IST

बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र के दोनों शेल्टर होम में क्वारंटाइन किए गए 169 प्रवासी मजदूरों को तहसील व पुलिस प्रशासन ने रोडवेज बसों से रवाना किया. नायब तहसीलदार लक्की सिंह ने सभी प्रवासियों को एक समय का भोजन का पैकेट और पानी की बोतलें भी दीं.

5 दिन पूर्व हुए क्वारंटाइन
5 दिन पूर्व प्रशासन ने हाइवे पर प्रवासी मजदूरों को रोककर राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के शेल्टर होम में क्वारंटाइन किया था. सभी मजदूर साइकिल व रिक्शा के जरिए अपने घर जा रहे थे. श्रमिकों में बिहार राज्य के 28 और उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के 44 मजदूर शामिल थे.

भोजन देकर किया रवाना
स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज में बने शेल्टर होम में ठहरे बिहार के 45, पश्चिम बंगाल के 6 व उत्तर प्रदेश के कई जिलों के 46 प्रवासी मजदूरों को आठ बसों से रवाना किया गया. नायब तहसीलदार लक्की सिंह ने दोनों शेल्टर होम में ठहरे प्रवासियों को भोजन के पैकेट व पानी की बोतलें देकर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details