बरेली : यूपी में जनसंख्या को स्थिर करने को लेकर पिछले दिनों सीएम योगी के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण नीति का एलान किया गया. अब इसका समर्थन मुस्लिम समाज की महिलाएं भी कर रही हैं. 'मेरा हक फाउंडेशन' की अध्यक्ष फरहत नकवी ने जनसंख्या नीति का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि काफी महिलाओं से इस सिलसिले में चर्चा भी की है. प्रदेश सरकार के इस निर्णय का वो भी स्वागत कर रहीं हैं.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा पिछले दिनों जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021-2030 को जारी किया गया था. तभी से विपक्ष समेत कई संगठन लगातार इस नीति की खिलाफत कर रहे हैं. राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में तीन तलाक व हलाला पीड़िताओं की आवाज उठाने वाली 'मेरा हक फाउंडेशन' की अध्यक्षा फरहत नकवी ने योगी सरकार के इस निर्णय का समर्थन किया है. फरहत का कहना है कि सरकार का यह फैसला न सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि स्वागत योग्य है.
ईटीवी भारत से फरहत नकवी ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम समाज की महिलाओं से इस बारे में उनका राय जाना. फरहत कहती हैं कि मुस्लिम महिलाएं इस निर्णय से बेहद खुश हैं. उनका भी कहना था कि बच्चे सिर्फ दो ही हों. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं चाहती हैं कि प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू होनी चाहिए.
फरहत ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि ये किसी एक धर्म समुदाय के लिए नहीं है. यह एक अच्छी पहल है. दो बच्चों के साथ मां-बाप का जीवन भी अच्छा होगा. फरहत ने कहा कि इस बारे में वो अपनी संस्था के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएंगी.
वसीम रिजवी के मुद्दे पर न्यायालय के फैंसले का किया स्वागत
वसीम रिजवी के खिलाफ न्यायालय के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश का भी फरहत ने स्वागत किया. फरहत ने वसीम रिजवी पर भी एक के बाद एक कई हमले बोले. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को लेकर फरहत नकवी ने कहा कि वो चाहती हैं कि वसीम की सच्चाई दुनिया के सामने आए.
इसे भी पढे़ं-दो महिला सहित 6 को उम्रकैद, पश्चिम बंगाल से अगवा कर नाबालिग बहनों के साथ 13 दिनों तक किया था रेप
जनसंख्या नीति का विरोध करने वालों पर दी प्रतिक्रिया
जनसंख्या नीति को लेकर योगी सरकार की तारीफ कर रहीं फरहत नकवी ने कहा कि जो अच्छी पहल होती है उसका वो समर्थन करती हैं. इसको लेकर उन्हें काफी प्रतिक्रिया भी झेलनी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को राजनीत कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जब तीन तलाक पर कानून बना था तब भी विपक्ष ने उस मुद्दे पर राजनीति करते हुए तीन तलाक को मुद्दा बनाया था. आप को बता दें कि फरहत नकवी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन हैं. वह तीन तलाक पीड़िताओं व हलाला पीड़िताओं के हक की कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं व उनका सहयोग करती हैं.