बरेली:अगर आप टैक्सी चलाते हैं और ऑनलाइन बुकिंग पर जाते हैं तो जरा संभल कर जाइएगा. कहीं ऐसा न हो जिन्हें, आप अपना ग्राहक समझ कर सफर कराने ले जा रहे हैं, वह लुटेरों का गैंग निकले. जी हां कुछ ऐसा ही मामला बरेली से सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो ऑनलाइन गाड़ी बुक कर के ले जाता था और बाद में ड्राइवर को फेंक कर गाड़ी लूटकर फरार हो जाता था. इस गैंग का संचालन सुमित अपनी प्रेमिका गुरविंदर कौर के साथ मिलकर करता था.
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ु बारादरी थाना क्षेत्र का रहने वाला आकाश इनोवा गाड़ी का ड्राइवर है. बताया जा रहा है कि 6 जुलाई को इनोवा कार को कुछ लोगों ने ऑनलाइन बुक करके औरैया ले गए. उसके बाद न तो गाड़ी का पता चला ना ही ड्राइवर का. इसके बाद गाड़ी मालिक अरविंद ने बारादरी थाने में कार ड्राइवर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें-बरेली में मीरगंज के टूटे पुल और टूटी सड़कों पर संभलकर चलें
पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद ऑनलाइन बुकिंग वाले मोबाइल नंबर की जब जांच की. इसके बादपुलिस ने बृजेश, शिवचरण और सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला यह तीनों अपने दो और साथियों के साथ में गाड़ियों को लूटने का गैंग चलाते हैं. इस गैंग ने 6 जुलाई को आकाश की गाड़ी को ऑनलाइन बुक किया. उसके बाद एक युवती सहित पांच लोग परिवार बनकर औरैया गए. जहां उन्होंने ड्राइवर आकाश को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद गाड़ी से फेंक कर गाड़ी को लूट कर फरार हो गए. एसपी ने बताया कि किसी को शक न हो इसलिए एक युवती भी रहती थी, जो एक लुटेरे की प्रेमिका है. दोनों प्रेमी युगल मिलकर इस गैंग को चलाते हैं.
बता दें कि पुलिस ने इस गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं. वहीं, बदमाशों से लूटी हुई इनोवा कार को बरामद कर लिया है. जबकि ड्राइवर आकाश का अभी तक कुछ अता पता नहीं है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम को औरैया रवाना कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप