बरेली:राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जयसवाल ने बुधवार को सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याएं सुनी. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए. रश्मि जयसवाल ने अधिकारियों से कहा कि महिला उत्पीड़न का मामला आए तो उसमें तनिक भी लापरवाही न की जाए. महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में एक है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वंचित और जरूरतमंद महिलाओं को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए चयनित जमीन की पहली तस्वीर